Jabalpur News: धक्का लगने के विवाद में 50 वर्षीय व्यक्ति को चार बदमाशों ने लाठी, डंडे और रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक मामूली विवाद के चलते 50 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार रात करीब 11 बजे मढ़ोताल थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में बच्चू राम नुनिया नामक व्यक्ति पर चार लोगों ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान रात करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई।

धक्का लगने से शुरू हुआ विवाद बना जानलेवा

बताया जा रहा है कि बच्चू राम नुनिया, जो एक प्राइवेट जॉब करता था, रात को खाना खाने के बाद टहलने निकला था। इसी दौरान उसका कुछ लोगों से मामूली धक्का लगने को लेकर विवाद हो गया। बच्चू ने माफी भी मांगी, लेकिन आरोपियों ने गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती बच्चू ने पुलिस को अपने हमलावरों के नाम बताए, जिनमें राजीबा रेवाड़ी, अंकित, मुकेश और सर्विस अहिरवार शामिल हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बुधवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस की दो टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post