दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला अल्पना तिराहा पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर सामने आया है, जहां तीन बदमाशों ने एक यात्री को लूट लिया। बदमाशों ने पहले यात्री को रोका और उससे नकदी व मोबाइल मांगा। विरोध करने पर बदमाशों ने सिर में डंडा मार दिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित बसंत प्रताप सिंह राजपूत, जो विदिशा के रहने वाले हैं, शनिवार की सुबह भोपाल आए थे। दिनभर अपने दोस्त के साथ घूमने के बाद वे रात को भोपाल स्टेशन की ओर जा रहे थे। रात करीब 7:35 बजे अल्पना तिराहा पुलिस चौकी के पास एक हरे रंग के ऑटो में सवार तीन युवक आए। दो युवक ऑटो से उतरे और बसंत प्रताप से मोबाइल और पर्स देने की मांग करने लगे।
जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने ऑटो से डंडा निकाला और उनके सिर पर वार कर दिया। इससे वह घायल हो गए, जिसके बाद बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
घटना के समय अल्पना तिराहा पुलिस चौकी पर प्रधान आरक्षक धर्मचंद्र खत्री और उनके साथी मौजूद थे, लेकिन उन्हें इस वारदात की भनक तक नहीं लगी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हालांकि, इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।