भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जडेजा की चालाकी से भड़के स्टीव स्मिथ, लाबुशेन का खेल खत्म

दैनिक सांध्य बन्धु दुबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया, जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बार-बार रवींद्र जडेजा से उलझते नजर आए। इस घटना से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ इतने नाराज हो गए कि उन्होंने अंपायर से शिकायत तक कर डाली। लेकिन जडेजा ने अपने खेल से ही उन्हें करारा जवाब दिया और लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया।

जडेजा-लाबुशेन के बीच लगातार टकराव

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान चार मौकों पर ऐसा हुआ जब स्टीव स्मिथ ने रन चुराने की कोशिश की, लेकिन हर बार मार्नस लाबुशेन खुद को जडेजा से टकराते हुए पाए। मैदान पर यह दृश्य कई बार देखने को मिला, जब तेज फील्डर जडेजा गेंद की ओर लपकते और लाबुशेन से टकरा जाते। यह कोई जानबूझकर किया गया प्रयास नहीं था, लेकिन स्टीव स्मिथ इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे।

स्मिथ का गुस्सा और अंपायर की अनदेखी

बार-बार टकराने की इस घटना से तंग आकर स्टीव स्मिथ ने अंपायर से शिकायत की कि जडेजा नॉन-स्ट्राइकर लाबुशेन को रन बनाने से रोक रहे हैं। हालांकि, अंपायर ने इस आपत्ति को नजरअंदाज कर दिया। दिलचस्प बात यह रही कि लाबुशेन ने खुद कभी भी इस मुद्दे पर कोई आपत्ति नहीं जताई।

जडेजा ने किया लाबुशेन का शिकार

चौथे ओवर में जडेजा ने लाबुशेन को पूरी तरह चकमा दे दिया। सीधी पड़कर तेज आती गेंद को लाबुशेन पढ़ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्होंने तुरंत स्टीव स्मिथ से डीआरएस लेने की सलाह मांगी, लेकिन पहले से ही गुस्से में दिख रहे स्मिथ ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। निराश लाबुशेन ने पवेलियन की ओर रुख कर लिया।

पट्टी विवाद ने बढ़ाया तनाव

इस मैच में एक और दिलचस्प विवाद देखने को मिला। स्टीव स्मिथ ने जडेजा की हाथ पर लगी पट्टी पर भी आपत्ति जताई। जब अंपायर ने पूछा तो जडेजा ने बताया कि उन्हें चोट लगी है, लेकिन स्मिथ नहीं माने और उनकी पट्टी हटवा दी गई। इसके बाद फील्डिंग करते वक्त जडेजा के हाथ से खून निकलता भी नजर आया, लेकिन अंपायर ने इसे भी अनदेखा कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post