दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। ग्वालियर की रहने वाली भावना सिंह हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पुलिस को शक है कि मुख्य आरोपी आशू यादव और मुकुल नेपाल के रास्ते दुबई भागने की फिराक में हैं। इन दोनों के ऑनलाइन गेंबलिंग नेटवर्क से जुड़े होने की भी जानकारी सामने आई है, जिससे वे दुबई में कुछ लोगों के संपर्क में थे।
CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग
हत्या के बाद तीनों आरोपी रेडिसन होटल के बाहर सीसीटीवी कैमरों में नजर आए। वे बॉम्बे हॉस्पिटल से निकलने के बाद निपानिया इलाके में अपनी कार छोड़कर पहले बाइक से भागे, फिर ओला कैब से रेडिसन होटल पहुंचे और वहां से NUEGO बस में बैठकर भोपाल रवाना हो गए। पुलिस को उनकी आखिरी लोकेशन भोपाल रेलवे स्टेशन पर मिली, जहां से वे प्रदेश के बाहर भाग गए।
दुबई जाने की आशंका, लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी
पुलिस ने आरोपियों के कमरे की तलाशी ली तो वहां से दुबई के कुछ टिकट मिले। इसके आधार पर शक है कि वे नेपाल के रास्ते दुबई भाग सकते हैं। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या से एक दिन पहले भावना और स्वास्तिका आरोपियों के साथ इंदौर के सी-21 मॉल में शॉपिंग के लिए गई थीं। हत्या वाली रात भावना आरोपियों के साथ थी, इसी दौरान किसी विवाद के बाद उसे गोली मार दी गई।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक, पुलिस की एक टीम आरोपियों के पीछा कर रही है, जबकि दूसरी टीम दतिया में डेरा डाले हुए है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisement