Jabalpur News: सेंट जेवियर स्कूल में पांच साल की बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार, पेरेंट्स एसोसिएशन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर से एक बार फिर शिक्षा माफियाओं की मनमानी का मामला सामने आया है। सेंट जेवियर स्कूल में केजी-2 में पढ़ने वाली मात्र 5 साल की मासूम बच्ची को अकेले कमरे में बैठाकर शिक्षा से वंचित कर दिया गया। इस अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में आक्रोश फैल गया।

वीडियो में बच्ची का बेसहाय पिता गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहा है और स्कूल प्रबंधन से अपनी बेटी को लौटाने की मांग कर रहा है। वह कहता दिख रहा है कि "मुझे मेरी बच्ची दे दो, मैं कल से उसे स्कूल नहीं भेजूंगा।"

यह मामला सामने आते ही पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है और उन्होंने स्कूल संचालकों और प्रबंधन के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

फीस की लालसा में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ऐसे शिक्षा माफिया बेखौफ होकर शहर में मनमानी कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा?

Post a Comment

Previous Post Next Post