News Update: जबलपुर आ रही इंटरसिटी ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

दैनिकं सांध्य बन्धु जबलपुर। रविवार सुबह सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन (11652) एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। ब्यौहारी रेलवे पुल पर ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, रेलवे स्टाफ और यात्रियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

सुबह 7:57 बजे ट्रेन जब ब्यौहारी रेलवे पुल के ऊपर थी, तब एसी कोच सी-1 और डी-1 के बीच की कपलिंग टूट गई। इसके चलते इंजन और कुछ डिब्बे आगे बढ़ गए, जबकि बाकी बोगियां पीछे रह गईं। इंजन ट्रेन के कुछ हिस्से को लेकर करीब एक किलोमीटर दूर चला गया।

घंटों रुकी रही ट्रेन, कोई हताहत नहीं

घटना के बाद ट्रेन कई घंटों तक रुकी रही। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बोगियों की मरम्मत शुरू कर दी, ताकि ट्रेन को जल्द रवाना किया जा सके।

रेलवे ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस समय रेल ट्रैक पर यातायात सामान्य कर दिया गया है, और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post