IPL 2025: KKR Vs RCB के पहले मैच में रहाणे का धमाका, डी कॉक सस्ते में आउट

दैनिक सांध्य बन्धु कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

रहाणे ने रसिख सलाम पर जड़े दो छक्के

कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी की अच्छी शुरुआत करते हुए तेज गेंदबाज रसिख डार सलाम के ओवर में दो बड़े छक्के जड़े। वहीं, उनके जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके।

डी कॉक 4 रन बनाकर आउट

KKR के ओपनर क्विंटन डी कॉक सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर चौका लगाकर टीम का खाता खोला, लेकिन अगली ही गेंद पर उनका कैच सुयश शर्मा ने छोड़ दिया। हालांकि, वह इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे।

मैच का स्कोरबोर्ड (4 ओवर के बाद)

कोलकाता नाइट राइडर्स: 16/1

क्रीज पर: अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन।

मैच के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!

Post a Comment

Previous Post Next Post