IPL 2025: राजस्थान बनाम चेन्नई – नीतीश राणा की तूफानी फिफ्टी

दैनिक सांध्य बन्धु गुवाहाटी। आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

राजस्थान ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन और नीतीश राणा क्रीज पर मौजूद हैं और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। नीतीश राणा ने सिर्फ 21 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली, जिससे टीम को मजबूत शुरुआत मिली।

जायसवाल जल्दी आउट, राणा-सैमसन की साझेदारी जारी

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें खलील अहमद ने गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया। इसके बाद राणा और सैमसन ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए।

पहले मुकाबले में दिल्ली की शानदार जीत

इससे पहले, दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी। दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

आगे देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान इस मजबूत शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल पाती है या नहीं, और चेन्नई की टीम किस तरह वापसी करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post