दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (जेएनकेवीवी) जबलपुर के कर्मचारियों ने दो महीने से वेतन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से वेतन भुगतान में देरी हो रही है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द वेतन जारी करने की मांग की। उनका कहना है कि परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है और अगर वेतन भुगतान में और देरी हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। हालांकि, कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।
Tags
jabalpur