दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपाल बाग तालाब में बुधवार शाम 4 बजे एक दुखद घटना घटी, जिसमें बाबा टोला निवासी दो किशोर, वैभव कोरी (14) और पवन कोरी (13), अपने साथी शुभम नगाईच के साथ होली खेलने के बाद नहाने गए थे। गहरे पानी में जाने के कारण दोनों किशोर डूब गए, और उनकी मृत्यु की संभावना जताई गई थी ।
मामले की जानकारी मिलते ही बचाव दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था , और 24 घंटे से अधिक समय बाद पवन कोरी के शव को भी बरामद कर लिया गयाहै । इससे पहले आज सुबह वैभव कोरी का शव भी तालाब से निकाला जा चुका था। दोनों के शवों को मेडिकल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है ।
Tags
jabalpur