जबलपुर कलेक्टर की सख्ती: सीमांकन-नामांतरण में लापरवाही पर 25 राजस्व अधिकारियों को नोटिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने सीमांकन, नामांतरण और बंटवारे के मामलों में लापरवाही बरतने पर जिले के 25 राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को दो दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है।

लक्ष्यों की पूर्ति न होने पर कार्रवाई

कलेक्टर ने अपने आदेश में उल्लेख किया कि फार्मर आईडी जनरेट करने और राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति नहीं हुई है। शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि न्यायालय में लंबित मामलों के निराकरण की गति अत्यंत धीमी है। इसी के चलते 25 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों पर कार्रवाई करते हुए दो वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।

एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अगर दो दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी और वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इन अधिकारियों को मिला नोटिस

1. पूर्णिमा खण्डायत (अतिरिक्त तहसीलदार, कटंगी)

2. निधि शर्मा (नायब तहसीलदार, कटंगी)

3. सरफराज अली (नायब तहसीलदार, पाटन)

4. अनिल सिंह (प्रभारी नायब तहसीलदार, रांझी)

5. कल्याण सिंह (प्रभारी नायब तहसीलदार, शहपुरा)

6. आदर्श जैन (नायब तहसीलदार, बरेला)

7. प्रजीत बंसोड (नायब तहसीलदार, पनागर)

8. जय सिंह धुर्वे (अतिरिक्त तहसीलदार)

9. सृष्टि शाह इनवाती (नायब तहसीलदार)

10. शशांक दुबे (प्रभारी तहसीलदार, सिहोरा)

11. रविंद्र पटेल (प्रभारी तहसीलदार, शहपुरा)

Post a Comment

Previous Post Next Post