दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपाल बाग तालाब में बुधवार शाम 4 बजे एक दुखद घटना घटी। बाबा टोला निवासी दो किशोर, वैभव कोरी (14) और पवन कोरी (13), अपने साथी शुभम नगाईच व दो अन्य छात्रों के साथ होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गए थे।
बताया जा रहा है कि गहरे पानी में जाने के कारण दोनों किशोर डूब गए। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने वैभव का शव बरामद कर लिया है, जबकि पवन की तलाश अभी भी जारी है।
इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और तालाब में डूबे पवन को खोजने के लिए प्रयासरत है।
Tags
jabalpur