Jabalpur News: जबलपुर नगर निगम का बजट पेश, बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एम.ई.सी सदस्य अंशुल राघवेंद्र यादव ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जबलपुर नगर निगम का 1800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 250 करोड़ रुपये अधिक है।

एम.ई.सी सदस्य अंशुल राघवेंद्र यादव ने बताया कि इस बजट में शहर के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क सुधार और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। नगर निगम ने स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने, जल संकट के समाधान, सड़क सुधार और हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए कई नई योजनाएं प्रस्तावित की हैं।

जबलपुर नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने निगम अध्यक्ष रिंकू विज से उन कार्यों पर चर्चा की मांग की, जो अब तक रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, लेकिन बजट में उनकी अनदेखी की गई है। नगर सरकार की उदासीनता के कारण जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए और नगर निगम जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दे।

Post a Comment

Previous Post Next Post