दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब जूनियर डॉक्टर निखिल डांगी के घुघवा फॉल में डूबने की खबर पहुंची।
निखिल डांगी, जो भोपाल निवासी और मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्र था, अपने साथियों के साथ होली मनाने घुघवा फॉल पहुंचा था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके साथियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वे असफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस को जानकारी दी गई। स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तुरंत तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक निखिल का कोई पता नहीं चल सका।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है ताकि निखिल को जल्द से जल्द खोजा जा सके।
Tags
jabalpur