दैनिक सांध्य बन्धु आगरा। आगरा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहे जाने के विरोध में करणी सेना के 1000 से अधिक कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों और कुर्सियों में तोड़फोड़ की, गेट तोड़ने की कोशिश की और जमकर पथराव किया। बवाल के वक्त सांसद सुमन दिल्ली में थे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसी समय एक किमी दूर कार्यक्रम में मौजूद थे।
पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर कार्यकर्ता शहर में घुसे, जयश्रीराम के नारे लगाए और सपा कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, लेकिन हालात बेकाबू होते देख कई थानों की फोर्स को बुलाया गया। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह लाठीचार्ज में घायल हो गए और उनका पैर टूट गया। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा कि सांसद को राणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़कर माफी मांगनी होगी।
इस घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी कि उनकी पार्टी राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रही है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि हमले के दौरान सीएम आगरा में ही थे, जिससे साफ होता है कि ऐसे लोगों को उनका संरक्षण मिला हुआ है। वहीं, डिंपल यादव ने इस घटना को साजिश करार दिया।