दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। IPL 2025 के तहत 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच होने वाला मुकाबला कोलकाता से गुवाहाटी शिफ्ट कर दिया गया है। यह फैसला पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा सुरक्षा न दे पाने के कारण लिया गया है, क्योंकि 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर राज्य में बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन और जुलूस होंगे।
पुलिस ने सुरक्षा देने में असमर्थता जताई
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने जानकारी दी कि पुलिस के साथ दो मीटिंग के बावजूद सुरक्षा को लेकर सहमति नहीं बन पाई। उन्होंने कहा, "मैच में 65,000 दर्शकों की उपस्थिति होगी, और बिना पर्याप्त सुरक्षा के इसे संभालना मुश्किल होगा।" इसी कारण से मैच को गुवाहाटी शिफ्ट किया गया है।
लगातार दूसरे साल कोलकाता में मैच पर असर
यह लगातार दूसरा साल है जब कोलकाता में रामनवमी के कारण IPL मैच को प्रभावित होना पड़ा है। पिछले साल भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ KKR का मैच इसी वजह से आगे बढ़ाया गया था।
गुवाहाटी बना नया वेन्यू
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम को राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड माना जाता है। इस सीजन पहले से ही यहां दो मैच निर्धारित थे—26 मार्च को KKR बनाम राजस्थान रॉयल्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स। अब इसी मैदान पर 6 अप्रैल को KKR और LSG के बीच रिशेड्यूल्ड मैच खेला जाएगा।
KKR इस बार अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उतरेगी
KKR इस सीजन नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में उतरेगी। पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था, लेकिन इस बार अय्यर पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। KKR का पहला मुकाबला 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ होगा।
कोलकाता में अब होंगे 8 मैच, IPL फाइनल भी यहीं
इस बदलाव के चलते अब कोलकाता में IPL 2025 के 9 की बजाय 8 मैच खेले जाएंगे। इनमें KKR के 6 होम मैच और प्लेऑफ के 2 मुकाबले शामिल हैं। 25 मई को ईडन गार्डन्स में ही टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला जाएगा।
ओपनिंग सेरेमनी में दिखेंगी दिशा पटानी और श्रेया घोषाल
IPL 2025 का ओपनिंग सेरेमनी भी ईडन गार्डन्स में होगी। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और सिंगर श्रेया घोषाल परफॉर्म करेंगी।