दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति को विवाद सुलझाने की कोशिश करना भारी पड़ गया। घटना बीती रात की है, जब मोहल्ले में चल रहे विवाद को रोकने गए सतेंद्र पाटनकर (50) पर चाकू से हमला कर दिया गया।
सतेंद्र, जो इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं, ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले में नयन डेहरिया और नीलेश सेन, दुर्गेश नाम के व्यक्ति से झगड़ा कर रहे थे। जब उन्होंने दोनों को विवाद करने से मना किया, तो नयन और नीलेश ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद नीलेश सेन ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जबकि नयन डेहरिया ने चाकू निकालकर जान से मारने की नीयत से उनके पेट पर वार कर दिया।
घटना के बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल सतेंद्र को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में धारा 296, 115(2), 109, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।