दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में जेल से छूटकर घर जा रहे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित अभिषेक अहिरवार (21), निवासी कोठारी मेडिकल के पास, पंजाब बैंक कॉलोनी, ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो चालक है और 28 मार्च की रात अपने साथियों प्रिंस चौबे व शिवा यादव के साथ एक्टिवा से घर लौट रहा था।
जब वह रात 9 बजे प्रताप धर्मकांटा के पास सीएट टायर शॉप के सामने पहुंचा, तभी मेघराज चौधरी ने उसे रुकने का इशारा किया। जैसे ही अभिषेक ने गाड़ी रोकी, मेघराज गाली-गलौज करने लगा और बोला, "जेल से तो छूट आया, लेकिन घर नहीं जाने दूंगा," कहकर चाकू से पेट, कमर, सीना और पीठ पर हमला कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।