Jabalpur News: सुरक्षा इंतजाम के बिना कराए जा रहे कार्य में करंट लगने से मजदूर की मौत, मकान मालिक पर मामला दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर थाना क्षेत्र में मकान मालिक द्वारा बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के काम करवाने के कारण एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज जबलपुर से थाना विजयनगर को सूचना मिली कि अरविंद पिता भुजवल सिंह सोलंकी (उम्र 45 वर्ष, निवासी छोटी बजरिया, थाना गढ़ा) की 19 मार्च 2025 को सुबह 10-05 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान बिल्लू कोरी ने बताया कि वह और मृतक अरविंद राजपूत 17 फरवरी 2025 को मकान मालिक मनोज लोधी द्वारा बुलाए जाने पर शिवानी प्लाईवुड, एसबीआई चौक के पास स्थित मकान में काम कर रहे थे।

काम के दौरान सुबह 11:30 बजे अरविंद को मकान के पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। मकान मालिक मनोज लोधी और बिल्लू कोरी ने मिलकर अरविंद को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जांच में सामने आया कि मकान मालिक मनोज लोधी ने हाई टेंशन लाइन के पास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए थे और न ही किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए, जिससे अरविंद की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मकान मालिक के लापरवाह रवैये को जिम्मेदार मानते हुए उसके खिलाफ धारा 287, 106 (1) बीएनएस 2023 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post