दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में आज सुबह एक कर्मचारी पर मादा तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एफ-6 सेक्शन के कर्मचारी सुबोजित रॉय किसी काम से विस्फोटक और अन्य सामग्रियों के भंडारण क्षेत्र (मैग्जीन) के पास गए थे, तभी पीछे से मादा तेंदुए ने उनके पैर पर हमला कर दिया।
तेंदुए का हमला ज्यादा गंभीर नहीं था, लेकिन अचानक हुई घटना से कर्मचारी असहज महसूस करने लगे और उनका बीपी लो हो गया, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। हमले की सूचना मिलते ही ओएफके सुरक्षा विभाग के अधिकारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
माना जा रहा है कि तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ मौजूद था और अचानक कर्मचारी के पहुंचने से आक्रामक हो गया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ओएफके क्षेत्र में तेंदुओं की मौजूदगी पहले भी देखी गई है, लेकिन यह पहली बार है जब किसी कर्मचारी पर हमला हुआ है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी जबलपुर अपूर्व शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है। फिलहाल, सुरक्षा कारणों से फैक्ट्री प्रशासन और वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।