दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल पुलिस की महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण प्रताप सिंह ने पहले उससे सगाई की, फिर शादी का वादा कर संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया।
शादीशुदा होने की सच्चाई छिपाई
पीड़िता ने बताया कि वरुण प्रताप सिंह ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई छिपाई थी। जब उसे इस बारे में पता चला, तो आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए तलाक लेने का भरोसा दिलाया।
परिवारों की मौजूदगी में हुई थी सगाई
रिश्ता पक्का करने के लिए आरोपी ने बाकायदा सगाई की, जिसमें दोनों परिवारों के लोग मौजूद थे। इस दौरान आरोपी ने कई बार पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन हल्द्वानी ट्रांसफर होने के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया और संपर्क भी खत्म कर दिया।
धमकियों का सिलसिला जारी
पीड़िता का आरोप है कि अब आरोपी अपने करीबी रिश्तेदारों के जरिए धमकी भरे संदेश भिजवा रहा है।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 27 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी फिलहाल एएससी बटालियन हल्द्वानी, उत्तराखंड में पदस्थ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।