दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर में शराब दुकान के मैनेजर से मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रवेन्द्र दुबे (54 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 8, सिहोरा, जो गांधीग्राम बुढ़ागर शराब दुकान, गोसलपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम करीब 7 बजे जब वह दुकान के सामने खड़े थे, तभी मोटरसाइकिल से आए दो व्यक्तियों में से एक उनके पास आया और उनसे शराब की बोतल मुफ्त देने या पैसे देने की मांग करने लगा।
जब प्रवेन्द्र दुबे ने इनकार किया, तो व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए झूमाझटकी शुरू कर दी। इस दौरान, कर्मचारी विवेक सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपी ने उनके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट कर सीना, कमर और पीठ में चोट पहुंचाई। मारपीट के बाद, आरोपी का साथी उसे "कन्हैया" नाम से पुकारते हुए वहां से भागने के लिए बोला, जिसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।