दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी क्षेत्र में शराब दुकान के मैनेजर से रंगदारी मांगने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, अमर सिंह ठाकुर (52 वर्ष), निवासी आईटीआई दीक्षित कॉलोनी (वर्तमान में किराये का मकान, बरगी), ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। अमर सिंह ठाकुर बरगी शराब दुकान में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बीती रात लगभग 11:30 बजे, जब वह दुकान बंद कर अपने किराये के मकान के पास पहुंचे, तभी बरगी निवासी राहुल परिहार और आयुष परिहार वहां आए।
राहुल परिहार ने अमर सिंह से 20,000 रुपये और शराब की मांग करते हुए धमकाया कि यदि उन्हें यह नहीं दिया गया तो दुकान चलाने नहीं दी जाएगी। अमर सिंह ने पैसे देने से मना कर दिया, जिस पर दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान, राहुल परिहार ने पत्थर उठाकर हमला किया, जिससे अमर सिंह के होंठ पर चोट आ गई, जबकि आयुष परिहार ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इसके बाद, दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थाना बरगी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।