MP News: प्रभारी एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों की सूची जारी

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के परिवहन विभाग ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से विभिन्न प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (RTO) एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (ARTO) की नई सूची जारी की है। आदेशानुसार, राज्य के विभिन्न जिलों में परिवहन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।

इस सूची के अनुसार, उमरिया जिला परिवहन अधिकारी संतोष पाल को कटनी का अतिरिक्त प्रभार, बैतूल जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला को छिंदवाड़ा का अतिरिक्त प्रभार, भोपाल के प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा को नरसिंहपुर का अतिरिक्त प्रभार, ग्वालियर परिवहन आयुक्त कार्यालय की सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक को दतिया का अतिरिक्त प्रभार, और ग्वालियर के प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कांग को भिंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post