Jabalpur News: चाकू की नोक पर टू-व्हीलर मैकेनिक के घर में घुसकर लूटपाट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में एक टू-व्हीलर मैकेनिक के घर में घुसकर तीन बदमाशों ने लूटपाट की। पीड़ित कमलजीत सिंह (55) निवासी मस्तान चौक रांझी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बीती रात करीब 9 बजे प्रतीक उर्फ बिल्लू जायसवाल अपने दो साथियों के साथ जबरन उसके घर में घुस आया। आरोपियों ने दरवाजे पर लात मारकर तोड़ दिया और अंदर घुसते ही प्रतीक जायसवाल ने चाकू निकालकर कमलजीत सिंह के पेट पर अड़ा दिया।

इसके बाद बदमाशों ने जबरदस्ती उसकी जेब से 4000 रुपये नकद और वीवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया। जब पीड़ित ने विरोध किया तो तीनों ने उसका मुंह दबाकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे उसके गाल में चोटें आईं। शोर सुनकर उसके बेटे लवप्रीत सिंह और गुरुप्रीत सिंह बचाने पहुंचे, तो आरोपी मौके से भाग निकले।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) और नगर पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम के निर्देशन में थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post