दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अव्यवस्थाओं की हदें पार हो चुकी हैं। बीते चार दिनों से डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मरीजों के परिजनों ने ₹300 की इको जांच की पर्ची कटवा ली है, लेकिन डॉक्टर के न होने से जांच नहीं हो पा रही है। अस्पताल में इलाज के लिए घंटों इंतजार करने वाले मरीजों और उनके परिजनों में भारी आक्रोश है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
अस्पताल में भ्रष्टाचार और लापरवाही लगातार बढ़ रही है, जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है। प्रशासन की अनदेखी और डॉक्टरों की गैरहाजिरी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जिंदगी से इसी तरह खिलवाड़ होता रहेगा?