दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के दिनारी खमरिया गांव में एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक खेत में मिले, जिसके पास से जहरीली दवा की तीन शीशियां बरामद हुई हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
परिवार की नाराजगी बनी मौत की वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक अभिषेक पटेल 21 वर्ष और युवती भारती पटेल 20 वर्ष लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन लड़की के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। बताया जा रहा है कि इस माह युवती की शादी होनी थी, लेकिन प्रेमी जोड़ा इस फैसले से बेहद आहत था।
खेत में मिले शव, पुलिस कर रही जांच
गांव के लोगों ने जब खेत में दोनों के शव देखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, तो उनके पास से जहरीली दवा की तीन खाली शीशियां बरामद हुईं। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।