Jabalpur News: जबलपुर की PhD छात्रा से लखनऊ निवासी युवक ने किया दुष्कर्म

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से एक PhD छात्रा के साथ लखनऊ और नैनीताल में दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी अभिनव श्रीवास्तव ने इंस्टाग्राम के जरिए पहले छात्रा से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने जातिसूचक गालियां दीं और शादी के बदले 50 लाख रुपये की मांग कर धमकी दी। इस घटना की शिकायत जबलपुर पुलिस में दर्ज कराई गई है, जो अब केस डायरी लखनऊ पुलिस को सौंपने की तैयारी में है।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म

32 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और जबलपुर के एक संस्थान से PhD की पढ़ाई कर रही है। नवंबर 2022 में जब वह जबलपुर आ रही थी, तो लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उसकी ट्रेन छूट गई। वहां अभिनव श्रीवास्तव नाम के युवक ने उसकी मदद की और उसका इंस्टाग्राम आईडी ले लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्रेम-प्रसंग में बदल गई।

नैनीताल घूमने के बहाने बुलाया, लखनऊ फ्लैट में किया दुष्कर्म

पीड़िता के अनुसार, जून 2023 में अभिनव ने उसे अपने दोस्त आशीष और उसकी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने के लिए लखनऊ बुलाया। 7 जुलाई 2023 को वह लखनऊ पहुंची, जहां से अभिनव उसे अपने फ्लैट (हिमालय एन्क्लेव, लखनऊ) ले गया और जबर्दस्ती दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने शादी का झांसा देकर चुप करा दिया।

इसके बाद वह उसे नैनीताल लेकर गया, जहां से दोनों 9 जुलाई 2023 को वापस लखनऊ लौटे। इसके बाद भी आरोपी ने कई बार पीड़िता को अपने फ्लैट में बुलाकर दुष्कर्म किया।

गर्भवती होने पर धोखे से पिलाई गर्भपात की दवा

नवंबर 2023 में पीड़िता को पता चला कि वह गर्भवती हो चुकी है। जब उसने अभिनव को यह जानकारी दी, तो उसने मिलने के लिए फिर लखनऊ बुलाया। वहां धोखे से जूस में गर्भपात की दवा मिलाकर पीड़िता को पिला दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया।

जब पीड़िता ने शादी की बात की तो अभिनव ने जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो उसे जान से मार देगा। इतना ही नहीं, उसने शादी के बदले 50 लाख रुपये की मांग भी कर दी।

पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, लखनऊ जाएगी केस डायरी

पीड़िता ने जबलपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर शून्य (जीरो) एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब जबलपुर पुलिस इस केस की डायरी लखनऊ पुलिस को भेजने की तैयारी कर रही है, ताकि वहां आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post