Jabalpur News: मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिए गए बड़े फैसले; चौपाटी, दीदी कैफे और सोलर प्लांट को मिली मंजूरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पारित किया गया। महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

श्रीनाथ तलैया में बनेगी आधुनिक चौपाटी

बैठक में श्रीनाथ की तलैया में 'मां नर्मदा प्रसादम् 25 भोग' नामक आधुनिक चौपाटी बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें विभिन्न राज्यों के शुद्ध शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध होंगे, जिससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

निगम परिसर में दीदी कैफे और पालनाघर की होगी स्थापना

निगम परिसर में 'दीदी कैफे' खोला जाएगा, जिससे स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, निगम के महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल के लिए पालनाघर की भी स्थापना की जाएगी।

सौर ऊर्जा से बिजली बिल में होगी 20 करोड़ की बचत

महापौर ने नगर निगम में सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। इस पहल से हर साल 20 करोड़ रुपये की बिजली बिल में बचत होगी, जिससे नगर निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी।

जल संकट और जलभराव की तैयारियां शुरू

महापौर ने गर्मी में पानी की कमी और बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जल विभाग और स्वास्थ्य विभाग को अभी से योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे जबलपुर में जल संकट और जलभराव जैसी समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post