दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। झांसी रोड स्थित बंधन मैरिज गार्डन में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 1 बजे की है, जब गार्डन में एक कार्यक्रम चल रहा था। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया।
आग तेजी से फैली और पूरे गार्डन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे हालात बेकाबू हो गए। आग पर काबू पाने के लिए 6 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगातार पानी डाला जा रहा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।