Bhopal News: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 10 किमी दूर तक दिखा धुआं

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि लपटें 40 फीट तक ऊंची उठीं और 10 किलोमीटर दूर तक धुआं दिखाई दिया। आग की चपेट में आसपास की दो अन्य फैक्ट्रियां भी आ गईं। दमकल कर्मियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फैक्ट्री में रखा था 40 हजार लीटर केमिकल

घटना गोविंदपुरा स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे आनंद ऑर्गेनाइज नामक फैक्ट्री में हुई। यहां थिनर बनाने के लिए 40 हजार लीटर केमिकल स्टॉक किया गया था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। आग बुझाने के लिए जेसीबी की मदद से दीवारें तोड़ी गईं, जिससे फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में सहायता मिली।

12 दमकलें, 50 पानी के टैंकर और फोम का इस्तेमाल

आग लगते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा, फतेहगढ़ से दमकलें मौके पर पहुंचीं। सीआईएसएफ और एसडीईआरएफ की टीमों ने भी आग बुझाने में मदद की। 12 दमकल और 50 पानी के टैंकरों की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया गया। शुरुआत में पानी से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन केमिकल की आग पानी से भड़क रही थी। बाद में पानी में फोम मिलाकर आग बुझाई गई।

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी, कई कर्मचारी झुलसे

आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। चारों ओर धुआं फैलने से लोगों में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके से भीड़ हटाई। हादसे में कुछ कर्मचारी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post