Ujjain News: रूई फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन के उद्योगपुरी क्षेत्र में रविवार शाम एक रूई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अमृत सागर बेकरी की इस फैक्ट्री में रूई बनाने का काम भी होता था। आग लगते ही आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री की एक दीवार गिराकर अंदर पानी डाला और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फैक्ट्री मालिक अब्दुल वहिद के अनुसार, आग से बेकरी में रखे कार्टन वेस्ट और पुट्ठे के बक्से जल गए, साथ ही टीन शेड को भी नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड के फायरमैन अंकित राजपूत ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था।

पवांसा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post