Jabalpur News: मेडिकल कर्मचारियों ने वेतनमान असमानता के खिलाफ किया प्रदर्शन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश में शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयों के डॉक्टरों को 7वें वेतनमान का लाभ दिए जाने से नाराज चिकित्सा कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन किया। मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के डीन कार्यालय से रैली निकाली और मेडिकल चौराहे पर नारेबाजी की।

सभी कर्मचारियों को समान वेतनमान देने की मांग

संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने सरकार के फैसले को भेदभावपूर्ण करार देते हुए कहा कि चिकित्सा महाविद्यालयों में सभी कर्मचारी मरीजों की सेवा में समान रूप से योगदान देते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कार्य समान है तो वेतनमान में असमानता क्यों की जा रही है?

20 हजार कर्मचारियों को अब तक नहीं मिला लाभ

कर्मचारियों की मांग है कि सभी संवर्गों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतनमान का लाभ दिया जाए। प्रदेशभर में करीब 20 हजार कर्मचारियों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post