Gwalior News: मेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जमुना हॉस्टल में शनिवार रात एक मेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका जयारोग्य अस्पताल (JAH) के न्यूरोलॉजी विभाग से डीएम (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) की पढ़ाई कर रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को मॉर्च्युरी में भेज दिया गया। मृतका की पहचान डॉ. रेखा रघुवंशी (31) के रूप में हुई, जो अशोकनगर की रहने वाली थी।

हॉस्टल की अन्य छात्राओं के अनुसार, शनिवार रात डॉ. रेखा ने खाना खाने के बाद पढ़ाई की और फिर सोने चली गई। देर रात करीब 12 बजे जब उनकी क्लासमेट उनके कमरे में पहुंची तो देखा कि रेखा रेलिंग से बंधे फंदे पर लटकी हुई थीं। इसके बाद हॉस्टल प्रशासन को तुरंत सूचना दी गई।

मृतका के भाई रोहित रघुवंशी ने बताया कि शुक्रवार को उनकी बहन से बातचीत हुई थी, लेकिन उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया, हालांकि मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिससे जांच में मदद की उम्मीद है।

महिला डॉक्टर की मौत के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा। पुलिस मृतका के आसपास के लोगों और क्लासमेट्स से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। कंपू थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से बातचीत के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post