दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में संस्कारधानी जबलपुर की पैरा एथलीट मेघा पांडेय ने पावरलिफ्टिंग (67 किग्रा वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड की पार्षद अदिति अतुल बाजपेयी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जबलपुर की बेटी की इस उपलब्धि से शहर में हर्ष का माहौल है, और खेलप्रेमी इसे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण मान रहे हैं। Advertisement
Tags
jabalpur