दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। यह नोटिस तब भेजा गया जब सिंघार ने मंत्री पर भ्रष्टाचार और घोटाले के गंभीर आरोप लगाए थे।
सिंघार ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
उमंग सिंघार ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया था कि गोविंद सिंह राजपूत परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार में शामिल हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि सौरभ शर्मा के 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपए के कैश घोटाले में मंत्री की संलिप्तता रही है।
भूमि खरीद का भी लगाया आरोप
सिंघार ने कहा कि मंत्री ने अपनी पत्नी और बच्चों के नाम पर 400 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी, साथ ही सास और अन्य रिश्तेदारों के नाम पर भी 200 करोड़ रुपए की संपत्तियां खरीदी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में भी महंगी जमीनें खरीदीं।
मंत्री का पलटवार, छवि धूमिल करने का आरोप
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इन सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार ने उनकी छवि धूमिल करने के लिए यह आरोप लगाए हैं। इसी के चलते उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को 15 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए 20 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है।
आगे क्या होगा?
अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि उमंग सिंघार इस नोटिस का क्या जवाब देते हैं और क्या यह मामला कानूनी लड़ाई तक पहुंचता है।