Jabalpur News: मंत्री राकेश सिंह ने नवरात्रि और ईद पर मांस बिक्री रोकने की वकालत की

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने नवरात्रि और ईद के दौरान मांस और मटन की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही है। जबलपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश की बहुसंख्यक आबादी इस दौरान मांस से परहेज करती है, इसलिए इन त्योहारों पर इसकी बिक्री बंद होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि तीर्थ क्षेत्रों के आसपास मांस की बिक्री पर विचार किया जाना चाहिए। सिंह के अनुसार, यह विषय जनभावनाओं से जुड़ा है और भाईचारा बनाए रखने के लिए सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

ईद के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाखों मुस्लिम परिवारों को दिए जाने वाले ‘सौगात ए मोदी’ तोहफे पर हो रही सियासत को लेकर मंत्री राकेश सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष ने मुसलमानों को सिर्फ गुमराह किया, उनके लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान कार्ड और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं से अल्पसंख्यकों को सीधा लाभ पहुंचाया है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता पढ़ने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को लेकर भी मंत्री राकेश सिंह ने अपनी राय रखी।

उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी का मजाक उड़ाना सही नहीं है। उन्होंने कामरा की पुरानी टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि इससे समाज में नफरत और अशांति का माहौल बनता है। मंत्री सिंह के अनुसार, ऐसे मामलों में संयम और जिम्मेदारी जरूरी है।

Advertisement
Nature Image 1 Nature Image 2 Nature Image 3 Nature Image 4

Post a Comment

Previous Post Next Post