दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने एक 16 वर्षीय विधि विवादित बालक को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लड़का सफेद रंग की बोरी में हथियार लेकर किसी को बेचने के लिए बड़ा पत्थर मरघटाई स्थित शंकर मंदिर के सामने बैठा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
मौके पर पुलिस को मुखबिर के बताए हुलिए का लड़का सफेद बोरी के साथ बैठा मिला। जब उसकी घेराबंदी कर तलाशी ली गई, तो बोरी में एक देशी पिस्टल (मैगजीन में दो कारतूस लोड), तीन बटनदार चाइना चाकू, तीन बड़े फोल्डिंग चाकू, एक छोटा फोल्डिंग चाकू, चार तलवारें और एक लोहे की फोल्डिंग रॉड बरामद हुई। पुलिस ने विधि विवादित बालक को हिरासत में लेते हुए सभी हथियार जब्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और विस्तृत जांच जारी है।