Jabalpur News: नाबालिग प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटके मिले शव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र स्थित बरौदा गांव में एक नाबालिग प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रहने वाले थे और घर से बिना बताए भागकर जबलपुर पहुंचे थे।

गांव के मकान में मिले दोनों के शव

रविवार सुबह गांव के लोगों ने एक मकान में दोनों के शव फंदे से लटके देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

बिना बताए घर से भागे थे दोनों

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक लड़का 17 साल का और लड़की 16 साल की थी। दोनों कानपुर देहात जिले के सिवली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। कुछ दिन पहले वे घर से भागकर जबलपुर आ गए थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन वे यहां कैसे पहुंचे, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना

रविवार तड़के सुबह मकान मालिक ने दोनों के फांसी लगाने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मृतकों के मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क किया।

जबलपुर पहुंचे परिजन, शव लेकर कानपुर रवाना

रविवार शाम लड़की के परिजन कानपुर पुलिस के साथ जबलपुर पहुंचे और शव को लेकर वापस रवाना हो गए। लड़के के परिजन भी सूचना मिलने के बाद जबलपुर के लिए निकल चुके हैं।

फिलहाल, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए दोनों के मोबाइल और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post