दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी में टेंट व्यवसायी की तीन मोटरसाइकिलों में आग लगाने का मामला सामने आया है। जीतू पटैल (38 वर्ष), निवासी व्हीकल मोड़, मड़ई, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात करीब 11 बजे जब वह घर में थे, तब टेंट दुकान के सामने कुछ जलने की आहट सुनकर बाहर निकले। उन्होंने देखा कि एचएफ डीलक्स (MP 20 MX 6138), एक्टिवा (MP 20 SE 1437) और होंडा साइन (MP 20 NP 5056) में आग लगी हुई थी।
इस दौरान मोहल्ले के शुभम झारिया, सुमित झारिया और मोंटी पटैल उसे देखकर भागते नजर आए, जिन पर गाड़ियों में आग लगाने का आरोप लगाया गया है। मोहल्ले के लोगों की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन जीतू के दोस्त भागचंद की एचएफ डीलक्स पूरी तरह जल गई, ऋषभ रजक की होंडा साइन और जीतू की एक्टिवा आधी जल चुकी थीं।पुलिस ने मामला धारा 326 (एफ), 3 (5) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।