News Update: यूपी विधानसभा में विधायक ने गुटखा थूका, अध्यक्ष ने लगाई फटकार

दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक विधायक ने सदन के भीतर गुटखा खाकर थूक दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कड़ी नाराजगी जताई और सदन में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने CCTV फुटेज में संबंधित सदस्य को देख लिया है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन यह स्पष्ट किया कि दोषी विधायक खुद आकर उनसे मिल लें।

अध्यक्ष ने दी चेतावनी

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, "यह विधानसभा हम सबकी है, इसे साफ-सुथरा रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह 403 विधायकों और 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन जिसने भी ऐसा किया है, वह खुद आकर मुझसे मिल लें। अगर वे स्वयं नहीं आते, तो मुझे उन्हें बुलाना पड़ेगा।"

अन्य विधायकों से भी अपील

सदन की कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष ने अन्य विधायकों से भी अपील की कि वे ऐसे मामलों को गंभीरता से लें और यदि कोई इस तरह की हरकत करता है, तो उसे रोकें। उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि विधानसभा हॉल में किसी सदस्य ने गुटखा खाकर गंदगी फैलाई है। इसके बाद उन्होंने खुद सफाई करवाई और सीसीटीवी फुटेज में संबंधित सदस्य को देखा।

सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील

विधानसभा अध्यक्ष ने दोहराया कि विधानसभा की गरिमा बनाए रखना सभी विधायकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक अध्यक्ष का सदन नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए यहां स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है।

अब यह देखना होगा कि संबंधित विधायक आगे क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या विधानसभा इस मामले में कोई कार्रवाई करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post