दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। सिलायथा गांव में नवीन पंचायत भवन के निर्माण को लेकर हुए चर्चित ध्रुव हत्याकांड के मुख्य आरोपी राकेश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे रामनगर से पकड़ा। इससे पहले, इस मामले में राकेश के दो भाई रामसेवक शर्मा और श्यामसुंदर शर्मा पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
गांव में पंचायत चुनाव के बाद नए सरपंच नरेन्द्र जाटव ने ध्रुव यादव के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर पंचायत भवन बनवाना शुरू किया था। यह जमीन वही थी, जहां राकेश शर्मा और उसके परिवार वाले घूरे (कूड़ा-कचरा) डालते थे। इसे अपनी बेइज्जती मानकर राकेश ने ध्रुव यादव पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
राकेश शर्मा की दबंगई के चलते गांव वालों ने पहले ही उसका बहिष्कार कर दिया था। उसने सार्वजनिक पंचायत में माफी भी मांगी, लेकिन ग्रामीणों ने उसे स्वीकार नहीं किया। इस अपमान से राकेश के मन में गुस्सा बढ़ता गया, जो हत्या की वजह बना।
इस हत्याकांड में कुल चार आरोपी थे, जिनमें से दो पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। अब मुख्य आरोपी राकेश शर्मा भी पुलिस के शिकंजे में आ गया है। केवल मुकेश शर्मा की गिरफ्तारी बाकी है।
थाना प्रभारी प्रीति जादौन ने कहा राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा और न्यायालय से उसकी रिमांड मांगी जाएगी।