दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के सांसद आशीष दुबे ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर शहर में चल रहे सड़क और फ्लाईओवर निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को मदनमहल-दमोह नाका फ्लाईओवर के लोकार्पण के लिए जबलपुर आने का आमंत्रण दिया।
सांसद दुबे ने मंत्री गडकरी से जबलपुर की लंबित सड़क एवं फ्लाईओवर परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया। उन्होंने जबलपुर-भोपाल हाई-स्पीड फोरलेन मार्ग की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को शीघ्र स्वीकृति दिलाने की अपील भी की, ताकि क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जा सके।
सांसद ने अन्य हाई-स्पीड कॉरिडोर और प्रमुख सड़कों के निर्माण को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जबलपुर के विकास कार्यों में तेजी लाने और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।
नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया कि जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में सड़क अधोसंरचना को उच्च स्तर पर विकसित करने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहर को आधुनिक और सुरक्षित सड़क सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।