IPL 2025: मुंबई ने चेन्नई को दिया 156 रन का लक्ष्य, नूर अहमद ने लिए 4 विकेट

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 156 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।

मुंबई की बल्लेबाजी

मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 31 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 रन की अहम पारियां खेलीं। दीपक चाहर ने भी नाबाद 28 रन बनाए। हालांकि, ओपनर रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

चेन्नई की गेंदबाजी

CSK के लिए नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद ने 3 विकेट हासिल किए।

पहले मैच में सनराइजर्स की जीत

रविवार को हुए पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रन से हरा दिया।

अब देखना होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स 156 रनों का यह लक्ष्य हासिल कर पाती है या नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post