Jabalpur News: स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर निगमायुक्त का फोकस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए शहर के सभी वार्डों में व्यापक स्तर पर सफाई और सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज निगम अधिकारियों के साथ शहर में कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उनके साथ उपायुक्त संभव अयाची, स्वच्छता सेल के नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज, पोला राव, संभागीय अधिकारी सत्येंद्र चक्रवर्ती, सहायक यंत्री वीरेंद्र पांडेय, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अतुल रैकवार, विष्णुकांत दुबे और अन्य स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने शहर के सार्वजनिक और सामुदायिक प्रसाधन केंद्रों की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां की साफ-सफाई व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का मुआयना कर केयरटेकर और प्रसाधन संचालकों को सुविधाएं स्थाई रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इन केंद्रों की नियमित निगरानी करने के निर्देश भी दिए।

निगमायुक्त श्रीमती यादव ने तालाबों की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तत्परता से कार्य करें।

निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता टीम का शेड्यूल जारी हो चुका है, और अब सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 100 प्रतिशत प्रदर्शन देना होगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कमी न रह जाए।

नगर निगम का यह अभियान न केवल शहर की स्वच्छता में सुधार करेगा, बल्कि इसके सौंदर्यीकरण को भी एक नया आयाम देगा, जिससे जबलपुर अधिक स्वच्छ, स्वस्थ और आकर्षक बन सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post