दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर/ Jabalpur। इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण ( Swachh Survekshan 2025) की टीम जबलपुर आई है और सर्वे कर रही है, टीम के सदस्य इस दौरान नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही है इस दौरान नगर निगम द्वारा केवल दिखावे के लिए सफाई कार्य करने का मामला सामने आया है। शाही नगर रोड पर स्वच्छता सर्वेक्षण टीम को प्रभावित करने के लिए मुख्य सड़क और टेलीफोन चेंबर के ऊपर कचरा पेटी रख दी गई, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर दिखे।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि कचरा पेटी सड़क पर क्यों रखी गई है, तो जवाब मिला कि यह केवल सर्वेक्षण टीम को दिखाने के लिए है और शाम को इसे हटा लिया जाएगा।
यह घटना नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाती है। क्या स्वच्छता केवल सर्वेक्षण तक ही सीमित है? नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि दिखावे के बजाय स्थायी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि शहर वास्तव में स्वच्छ बन सके।
Tags
jabalpur