Ujjain News: निर्माणाधीन मकान में अधेड़ की हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। नागदा में सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव एक निर्माणाधीन मकान में बालू-रेत के ढेर में दबा मिला। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिड़ला ग्राम निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र, जो जन सेवा प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्यरत थे, रविवार रात ड्यूटी खत्म करने के बाद बेरछा रोड स्थित अपनी निर्माणाधीन मकान पर गए थे। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उनका अर्धनग्न शव मकान में बालू-रेत के ढेर में पड़ा मिला।

शव पर चोट के गंभीर निशान थे, खासकर सिर पर गहरे घाव मिले, जिससे स्पष्ट हुआ कि हत्या सिर पर वार कर की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना स्थल से मृतक का दोपहिया वाहन उनके घर के बाहर ही खड़ा मिला, जिससे यह मामला और संदिग्ध बन गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाके में छानबीन कर रही है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि हत्या के पीछे की असल वजह और आरोपियों की पहचान की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post