Nagpur Violence Situation Update: नागपुर हिंसा का बांग्लादेश कनेक्शन आया सामने, मास्टरमाइंड समेत अब तक 84 गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु नागपुर। नागपुर में हुई हिंसा के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जांच में बांग्लादेश कनेक्शन का पता चला है, वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने धमकी दी है कि यह सिर्फ एक छोटी घटना थी और आगे इससे भी बड़े दंगे होंगे।

सोशल मीडिया पर कड़ी कार्रवाई

पुलिस की साइबर सेल ने हिंसा और अफवाह फैलाने के आरोप में 34 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है और 10 एफआईआर दर्ज की हैं।

मास्टरमाइंड फहीम समेत 84 गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान सहित अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 19 आरोपियों को 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। फहीम पर 500 से अधिक दंगाइयों को इकट्ठा करने और हिंसा भड़काने का आरोप है।

पुलिसकर्मियों पर हमला, 33 घायल

हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें तीन डीसीपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। दंगाइयों ने वाहनों में तोड़फोड़, पेट्रोल बम फेंकने और पथराव करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि जलाई गई चादर पर कुरान की आयत नहीं थी और इसे लेकर अफवाह फैलाई गई। उन्होंने साफ किया कि हिंसा को जानबूझकर भड़काया गया और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र जलाने से हिंसा भड़की

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार को नागपुर में प्रदर्शन किया, जहां गोबर के कंडों से भरा हरे रंग का कपड़ा जलाया गया, जिसे औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र बताया गया। इस घटना के बाद वीडियो वायरल हुआ और देर शाम महल इलाके में हिंसा भड़क गई।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई

गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग तेज

भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की, जिस पर सीएम फडणवीस ने समर्थन जताया। वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने इसे मराठाओं के शौर्य का स्मारक बताया।

नागपुर में कर्फ्यू जारी

हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। दुकानें बंद हैं, सड़कें सुनसान पड़ी हैं, और पुलिस बल को तैनात किया गया है।

यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और पुलिस प्रशासन हर संभव सख्त कदम उठा रहा है ताकि शहर में शांति बहाल की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post