Jabalpur News: हिंदू नववर्ष पर नारायणी सेना ने निकाली मंगल कलश यात्रा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हिंदू नववर्ष के अवसर पर जबलपुर में नारायणी सेना द्वारा भव्य मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा रविवार शाम को दमोह नाका स्थित गोविंदगंज हितकारिणी स्कूल से प्रारंभ हुई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।

यात्रा में भगवा ध्वज के साथ बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु भक्तिभाव से आगे बढ़ते रहे। युवकों और महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में यात्रा को भव्यता प्रदान की। विशेष रूप से, देवियों और वीरांगनाओं के रूप में सजी बालिकाएं और युवतियां रथ और घोड़ों पर सवार रहीं, जिन्होंने अस्त्र-शस्त्र धारण कर नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। वहीं, पुरुषों ने वीर राजाओं के वेश में देश रक्षा का संकल्प दिखाया।

इस दौरान युवाओं ने परंपरागत हथियारों - पटा, बनैती और लाठी चलाने का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर भी आकर्षण का केंद्र बने।

शोभायात्रा का मार्ग छोटा फुहारा, मिलौनीगंज, सुभाष टॉकीज, तमरहाई चौक, कोतवाली, सराफा, बड़ा फुहारा, अंधेरदेव और तुलाराम चौक होते हुए दमोह नाका तक रहा। पूरे मार्ग में भगवा ध्वज लहराते रहे और ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

नारायणी सेना के सीताराम सेन ने बताया कि हिंदुओं को संगठित करने और हिंदू राष्ट्र की कल्पना को साकार करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष इस शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। यात्रा में श्रद्धालुओं के जोश और उमंग ने यह सिद्ध कर दिया कि आस्था और संस्कृति का संगम जबलपुर की पहचान बना रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post