Jabalpur News: 2025 तक देश से समाप्त हो जाएगा नक्सलवाद : वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य मंडला, डिंडौरी और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में अब नक्सलवाद का कोई प्रभाव नहीं है।

मंत्री अहिरवार ने कहा कि भाजपा सरकार ने नक्सलवाद को लगभग समाप्त कर दिया है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हवाला देते हुए कहा कि 2025 तक पूरे देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही हैं।

इसके अलावा मंत्री ने जंगलों में आग की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण मिलकर काम कर रहे हैं।

वन्यजीवों की रिहायशी इलाकों में घुसपैठ के सवाल पर उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। साथ ही, वन्य प्राणियों के शिकार को रोकने के लिए वन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post